आगरा, मई 12 -- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने शोकसभा आयोजित कर श्री चित्रगुप्त पीठ क़े पीठधश्वर सच्चिदानंद महाराज क़े बड़े भाई राजेंद्र सक्सेना के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शोकसभा संगठन के मंडल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ के नावल्टी रोड स्थित प्रतिष्ठान पर हुई। इस दौरान सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। नवल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि राजेंद्र सक्सेना की असमय मृत्यु कायस्थ समाज क़े लिए अपूरणीय क्षति है। शोकसभा में नवल कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट नारायण स्वरूप साक्सेना, डा. नीरज सक्सेना, एडवोकेट आदर्श सक्सेना, राकेश सरन सक्सेना, केके सक्सेना, अचिंत सक्सेना, कौशल किशोर सक्सेना, शांतनु चौधरी, अखिलेश सक्सेना, आदित्य सरन सक्सेना, अजय सक्सेना, आशीष सक्सेना, अलोक कुलश्रेष्ठ, अर...