अमरोहा, अप्रैल 26 -- जिले में तेंदुए को लेकर बनी दहशत लगातार बरकरार है। अब रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव पीठखेड़ा के जंगल में एक बार फिर तेंदुए को देखे जाने का दावा किया गया है। गेहूं के खेत में छिपे बैठे तेंदुए को देख किसान के होश उड़ गए। जान बचाने के लिए किसान को उल्टे पांव दौड़ लगानी पड़ी। वहीं, गांव में सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी देर तक जंगल में छानबीन की, लेकिन तेंदुआ कहीं नहीं दिखाई दिया। शनिवार सुबह करीब पांच बजे गांव निवासी विजेंद्र सिंह फसल की सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल चलाने खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जंगल से गुजरते समय उन्हें एक गेहूं के खेत में छिपा तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए को सामने देख उनके होश उड़ गए और उल्टे पांव दौड़ लगाकर वह अपने घर पहुंच...