मुजफ्फरपुर, मार्च 25 -- गायघाट, एक संवाददाता। बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव में पीट-पीटकर हुई कमलेश सहनी की हत्या के तीन आरोपितों को आसपास के गांव से सोमवार रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल दिया गया। गिरफ्तार हुए आरोपितों की पहचान रमौली गांव के कौशल किशोर यादव, नीतीश कुमार व चंदन कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हत्याकांड के 13 नामजद आरोपितों में से सात को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि 18 मार्च को रमौली मे भैंस चोर की आशंका में कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी 32 वर्षीय कमलेश सहनी की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कमलेश की मां प्रमिला...