रामपुर, अक्टूबर 6 -- बिलासपुर। रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर देने वाले हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर के मोहल्ला रेशम बाड़ी निवासी जहांगीर अपने दोस्त हरीश के साथ बीते शुक्रवार की रात क्षेत्र के गांव खानपुर नई बस्ती में अपने दोस्त सूबा सिंह से मिलकर गांव टहल रहे थे। टोकने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। धीरे-धीरे विवाद बढ़ने पर दोनों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायल जहांगीर की उपचार के दौरान मौत हो गई। बाद में पुलिस ने मृतक के भाई मौ. ईशाद की तहरीर पर गुरमीत सिंह, गुरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह एवं एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान ने बताया कि घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्ता कर लिया। साथ ही आरोपि...