मेरठ, मार्च 16 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। एक युवक ने कुत्ते की डंडे से जमकर पिटाई कर उसकी आंखें फोड़ दी। घटना का वीडियो वायरल होने पर एनीमल केयर सोसाइटी के अंशुलमाली वशिष्ठ ने कुत्ते का उपचार किया। घटना की जानकारी मेनका गांधी को दी। आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अंशुमाली वशिष्ठ ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वायरल वीडियो को देखा। एक युवक कुत्ते को डंडे से पीट रहा है। वीडियो की छानबीन की तो पता चला कि वीडियो गुरुवार सुबह 10 बजे के आसपास लक्खीपुरा गली नंबर छह की है। शुक्रवार को वह टीम के साथ यहां पहुंचे। घायल कुत्ते का उपचार किया। लिसाड़ी गेट पुलिस को मौके पर बुलाया। अज्ञात में युवक के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...