आजमगढ़, नवम्बर 19 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। कंपोजिट कन्या विद्यालय ठेकमा में ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। 16 न्याय पंचायतों से लगभग 600 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक और जूनियर स्तर की पीटी में अहिरौली चैंपियन रहा। जूनियर बालक वर्ग में बिठुवा चैंपियन रहा। छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। ब्लाकस्तरीय प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो-खो, पीटी, योग, लोक गीत, समूह गायन सहित अन्य खेल हुए। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने भव्य रंगोली बनाई। प्राथमिक विद्यालय चंद्रभानपुर के छात्रों ने स्वागत गीत, कम्पोजिट कन्या विद्यालय ठेकमा के छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि प्रमोद राय ने मार्च पास्ट की सलामी ली तथा फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह आयोजन श...