मेरठ, फरवरी 14 -- मेरठ। ब्रहापुरी के रहने वाले कक्षा नौ के छात्र ने पीटी टीचर पर शराब ने नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र के पिता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ब्रहा्पुरी काली चक्की निवासी राम कुमार वर्मा ने बताया कि बेटा कक्षा नौ में सेंट थॉमस स्कूल में पढ़ता है। बेटे ने घर पहुंचकर बताया कि पीटी टीचर जोन थॉमस शराब पीकर आते है। टीचर ने गाली गलौच कर मारपीट की। इस दौरान बेटे के हाथ में चोट आई है। सिविल लाइन इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि टीचर पर मारपीट का आरोप लगाया है। चौकी इंचार्ज से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। दूसरी और प्रधानाचार्य ए. डीन का कहना है कि आरोप झूठे हैं। स्कूल के सामने रोड पर नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। स्कूल के बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए ...