उन्नाव, नवम्बर 3 -- उन्नाव। जिले में डेंगू के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे गंभीर का खतरा मंडरा रहा है। सोमवार को एक पुलिन कर्मी में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 123 पहुंच गई है। जिले के कई इलाकों में जलभराव अब सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया है। बारिश के बाद सड़कों, गलियों, यहां तक कि कई घरों के बाहर व नलों के आसपास कई-कई दिनों तक जलभराव रहता है। इसी वजह से डेंगू फैलाने वाली माद एडीज एजिप्टाई मच्छरों की तादात, तेजी से बढ़ी है। सोमवार को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मिले 36 वर्षीय पुलिस कर्मी में डेंगू की पुष्टि हुई है। पुलिस कर्मी में डेंगू की पुष्टि के बाद हडकंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग एहतियातन पीटीसी में बुधवार को विशेष टीम भेजेगा। टीम बुखार के मरीजों की जांच कर...