रामगढ़, नवम्बर 13 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि । पीटीपीएस शाह कॉलोनी गुरुद्वारा में बुधवार को धूमधाम से सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की जयंती समारोह मनाई गई। जयंती में सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा को सुंदर ढंग से सजाया। इस अवसर पर गुरुद्वारे साहिब को आकर्षक ढंग से सजाया गया। निशान का चोला बदला गया। साध संगत की ओर से सुखमणि साहिब का सहज पाठ और कीर्तन मंडली की ओर से कीर्तन किया गया। साथ ही सभी के सुख, समृद्धि और भलाई के लिए गुरु जी से अरदास की गई। इसमें सहज पाठ बाबा गुरदेव सिंह और शबद कीर्तन सरबजीत सिंह के अगुवाई में की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एसके सदी, मुखिया किशोर कुमार महतो, मुखिया अजीत कुमार, पूर्व मुखिया राजू कुमार और अन्य गण मन लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग...