रामगढ़, अगस्त 17 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीटीपीएस स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पतरातू मंडल उपाध्यक्ष सह मुखिया किशोर कुमार महतो और संचालन भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गणेश कुमार ठाकुर ने किया। मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। मौके पर विधायक ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के संस्थापक सदस्य, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मूल्य आधारित राजनीति को आगे बढ़ाते हुए विकास और सुशासन की मजबूत नींव रखी। अटल जी ऐसे राजनेता थे, जिन्होंने सिद्धांतों और विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। भले ही इसके लिए उन्हें अपनी सरकार गंवानी पड़ी। उनके नेतृत्व में भारत ने ...