रामगढ़, मई 19 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीटीपीएस स्थित यूनियन कार्यालय में रविवार को एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एनटीपीसी मजदूर यूनियन के शाखा सचिव मनोज कुमार महतो ने की। बैठक में मजदूरों की समस्याओं, रोजगार और राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को लेकर चर्चा किया गया। मौके पर मनोज कुमार महतो ने कहा कि 20 मई 2025 को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल को लेकर 15 मई 2025 को दिल्ली में सीटीयू , केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशनों का बैठक हुई है।जिसमें निर्णय लिया गया कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते गया कि 20 मई 2025 के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को आगे बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया गया है। जबकि एनटीपीसी मजदूर यूनियन पीवीयूएनएल शाखा पतरातू की ओर से 20 मई 2025 को...