रामगढ़, जुलाई 18 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। बिरसा मार्किट जनता नगर में गुरुवार को झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा पतरातू प्रखंड कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 18 जुलाई को विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की ओर से आहूत छाई डैम के मामले पर जेएलकेएम आंदोलन में शामिल नहीं होगी। बैठक में कहा गया कि पीटीपीएस से हुए विस्थापित और प्रभावितों के साथ झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की हमदर्दी है। उनके हक अधिकार के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा आगे बढ़कर काम करेगी।किंतु शुक्रवार को छाई डैम को लेकर विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की ओर से आहुत आंदोलन में शिरकत नहीं करेगी। बैठक की अध्यक्षता पतरातू प्रखंड अध्यक्ष प्रयाग कुमार और संचालन रामगढ़ युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने किया। कहा कि ...