रामगढ़, जुलाई 9 -- पतरातू,निज प्रतिनिधि। पीटीपीएस जनता नगर आवासीय कॉलोनी में मंगलवार को एक महिला नीलम कुमारी को जहरीला सांप ने डंस लिया। जिससे वह महिला घायल हो गई। घटना के बाबत नीलम कुमारी के पति रमाकांत कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी अपने आवास परिसर के बागान में भिंडी तोड़ रही थी। इसी दौरान उसकी पत्नी नीलम को जहरीले सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया और आनन-फानन परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लेकर गए। जहां मौजूद चिकित्सक अमित तिर्की ने महिला को एंटीडोज देकर उपचार किया गया। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए महिला को रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...