रामगढ़, दिसम्बर 8 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीटीपीएस कॉलेज पतरातू में सोमवार से दो दिवसीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता 2025- 26 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कॉलेज शासी निकाय के सचिव सूरज प्रसाद और कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुमार मनोज ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि महाविद्यालय में विश्वविद्यालय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होना हम सबों के लिए गौरव का विषय है। इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखलाने का अवसर मिलता है। उन्होंने राज्य के विभिन्न कॉलेजों से पहुंचे बॉयज एंड गर्ल्स प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और उनका उत्साह बढ़ाया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुमार मनोज ने कहा कि छात्रों के एकेडमिक कैरियर में ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों को अपने लक्ष्य तक ...