रामपुर, अक्टूबर 30 -- पटवाई में वाहनों की चेकिंग कर रहे पीटीओ पर कुछ लोगों ने वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। उन्होने और उनके साथियों ने किसी तरह से जमीन पर गिरकर जान बचाई। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। एआरटीओ आफिस में तैनात पीटीओ मौजूदा समय में सिविल लाइंस के आवास विकास में किराये के मकान में रह रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ लोग उनके घर की रैकी कर रहे थे। 29 अक्टूबर की सुबह पांच बजे होरी लाल वर्मा, प्रवर्तन सिपाही फखरूद्दीन अली अहमद मय प्रवर्तन चालक राजेश यादव के साथ वाहन से सरकारी काम से घर से निकले गए थे। उनका कहना है। जैंसे ही वाहन अजीतपुर के पास पहुंचा, तो बिना नंबर के वाहनों की मेरे आगे पीछे चलने लगी। पीटीओ टीम के साथ पटवाई रोड पर चेकिंग करने लगे थे। तभी उन वाहनों में से एक वाहन जिसका नंबर ...