देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में पीटीए मशीन (प्योर टोन ऑडियोमीटर) की खराबी दूर हो गई है। दस दिन बाद शनिवार को मशीन से जांच शुरू हो गई। मशीन के खराब होने से कान से पीड़ित मरीजों की जांच ठप हो गई थी। कम सुनाई देने, भारीपन की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बाहर से जांच करानी पड़ रही थी, जिससे उन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा था। मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है। बीमारी से ग्रसित लोगों की लंबी कतार लगती है। रोजाना करीब दो सौ मरीजों का इलाज किया जाता है। हर रोज कम सुनाई देने की समस्या लेकर 15 से 20 मरीज आते हैं। इसमें अधिकांश बुजुर्ग होते हैं। इसके अलावा अन्य उम्र के लोग भी रहते हैं। उनमें कान की नस के कमजोर होने व सूखने, पर्दे में छेद होने की समस्या होती...