मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने एल ब्लाक शास्त्रीनगर स्थित पीटीएस रोड के सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान कुछ लोगों ने विरोध कर पार्षद अनुज वशिष्ठ के खिलाफ नारेबाजी की। पार्षद का कहना है सड़क निर्माण का कार्य होना है, जिसके लिए अतिक्रमण हटाने से लोग नाराज हैं। शुक्रवार को एल ब्लॉक शास्त्रीनगर पीटीएस रोड के नवनिर्माण का मंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने शिलान्यास किया। कुछ लोगों ने पार्षद के विरोध में नारे लगाए। लोगों का कहना था भेदभाव किया जा रहा है। इस दौरान स्थानीय मंडल अध्यक्ष ललित मोरल समेत कई भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...