गोरखपुर, जून 27 -- गोरखपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा। अभिभावकों को स्कूलों के विलय व नियमित कक्षाओं के संचालन की जानकारी दी जाएगी और साथ ही उनके सुझाव भी लेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने डायट, प्राचार्य व बीएसए को नए सत्र की तैयारियों के लिए भेजे गए निर्देश में पीटीएम आयोजित करने को कहा गया है। शिक्षक-अभिभावक बैठक के दौरान अभिभावकों के सुझाव भी लिए जाएंगे। साथ ही उनकी शंका का समाधान भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...