साहिबगंज, दिसम्बर 19 -- साहिबगंज। तृतीय त्रैमास को लेकर सभी स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक (पीटीएम)बैठक शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में हुआ। इसी क्रम में स्थानीय पोखरिया स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी की अध्यक्षता में हुई। मौके पर काफी संख्या में अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे। बैठक में स्कूल व छात्राओं के सर्वांगीण विकास, शैक्षणिक प्रगति एवं उनके उज्ज्वल भविष्य आदि को लेकर विमर्श कर सुझाव भी मांगा गया। बैठक के दौरान शिक्षकों ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, नवाचारों एवं छात्राओं की उपलब्धियों की जानकारी अभिभावकों को दी। वहीं अभिभावकों ने भी बच्चों की पढ़ाई, अनुशासन, मानसिक विकास सहित अन्य सुधारों को लेकर अपने सुझाव दिये। मौके पर शिक्षक मनोहर शर्मा सहि...