रांची, दिसम्बर 24 -- मुरहू, प्रतिनिधि। पीएम श्री कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, मुरहू में मंगलवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का विधिवत उद्घाटन प्रमुख एलिस ओडेया, प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत कुमार सिन्हा एवं अंचल अधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन और सर्वांगीण विकास पर चर्चा करना रहा। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, छात्राओं की उपस्थिति, पढ़ाई की गुणवत्ता एवं आवासीय व्यवस्था से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक...