हाजीपुर, सितम्बर 12 -- पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र प्रखंड स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी) सोरहत्था में गुरुवार को दो दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यशाला का विषय था ''स्वयं की समझ''। इस कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य सहित सभी व्याख्याताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य डॉ.सुरेश कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति में एक विशेष प्रतिभा छुपी हुई रहती है। इसलिए हम सभी को अपने आप को समझना होगा। आयोजक डॉ.शहजादा सलीम शम्स ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कठिन से कठिन समस्या रूपी दुर्गम शिखर अपनी सफलता का परचम फहरा सकता है। इसके लिए अपनी क्षमताओं को जागृत करने की जरूरत होती है। स्वयं के व्यक्तित्व के विषय में जानना जरूरी है। इस कार्यशाला में स्वयं की समझ विषय पर उप प्राचार्य डॉ.म...