लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- महेशपुर, संवाददाता। नेपाल से निकल कर पीटीआर होते हुए हाथियों का झुंड अब महेशपुर रेंज के महेशपुर बीट पहुंच गया है। वन विभाग ने जंगल के किनारे खेती करने वालों किसानों को अलर्ट कर दिया है। रेंजर ने अपनी गश्ती टीम बढ़ा दी है। वहीं किसानों को डर लगने लगा है कि फसल तैयार है कि कही हाथी खेतों तक न आ जाये। नेपाल से निकल कर दुधवा के रास्ते होते हुए जंगली हाथी अब महेशपुर रेंज में आ गये हैं। हाथी सहजनिया बीट के जंगल के किनारे होते हुए देवीपुर बीट के जंगल में पहुंच गये। सोमवार को यह हाथी महेशपुर बीट के जंगल में आ गये। रेंजर निर्भय प्रताप शाही ने बताया कि पगमार्क से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाथियों की संख्या चार के करीब होंगी। रेंजर ने अपनी गश्ती टीम बढ़ा दी है। टीम दिन रात गश्त पर रहेगी। उन्होंने बताया कि वन टीम लगातार गश्त कर...