पीलीभीत, मई 15 -- पीलीभीत। गोरखपुर के प्राणि उद्यान में मृत बाघिन के शरीर में एच 5 की पुष्टि होने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भी अलर्ट के बाद निगरानी आदेश जारी कर दिए गए हैं। यहां शारदा सागर डैम समेत सभी जल स्त्रोत के आसपास निगरानी टीमों को सक्रिय कर नियमित रिपोर्ट ली जा रही है। ताकि बर्ड फ्लू से संबंधित किसी भी लक्षणों को तुंरत ट्रेस कर एहतियाती कदम उठाए जा सकें। दरअसल पिछले दिनों पड़ोसी जिले मैलानी से पकड़ी गई बाघिन को गोरखपुर के प्राणि उद्यान में भेजा गया था। वहां उसकी मौत हो गई और उसके सैंपल को एनआईएचएसएडी भोपाल भेजा गया था। भोपाल से आई रिपोर्ट में बताया गया कि बाघिन में एच 5 वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद खलबली मच गई। इसके बाद प्राणि उद्यानों को बंद कर अलर्ट के आदेश जारी किए गए। निर्देशों के क्रम में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भी...