पीलीभीत, अगस्त 13 -- पीलीभीत। वर्ष 2022 में कर्नाटक से लाए गए हाथियों को हाथी दिवस पर स्पेश्ल मेन्यु दिया गया। इसमें अन्न्नास से लेकर केला गन्ना और मौसम फल व सब्जी के अलावा व्यंजन दिए गए। इस दौरान उत्साहित हाथियों के दल ने बार बार महावत के कहने पर अधिकारियो का सूढ़ उठाकर इस्तकबाल किया। दरअसल 12 अगस्त को हाथी दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में करीब तीन साल पहले हाथियों को अपना कर पीटीआर को भी एलीफैंट कारिडोर का अहम हिस्सा माना गया। पहले माला रेंज में होने वाले हाथी दिवस को लेकर रुपरेखा अचानक अंतिम समय में बदल गई। गढ़ा रेंज में हाथी दिवस मना कर हाथियों को उनके मन पंसदीदा भोज्य उपलब्ध कराएं गए। इस दौरान डीएफओ मनीष सिंह समेत एसडीओ रमेश चौहान, विश्व प्रकृति निधि से नरेश कुमार समेत अन्य वनाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...