पीलीभीत, जून 8 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अब पर्यटन सत्र की अवधि 15 जून नजदीक है। ऐसे में सैलानियों के लगातार यहां पहुंचने का सिलसिला तो चल ही रहा है। बाघों का दीदार सैलानियों को होना अब यहां के लिए सामान्य सी बात हो गई है। इसी बीच पीटीआर में एक भालू का वीडियो वायरल हुआ है। भालू पेड़ पर चढ़ने असफल प्रयास करते हुए पेड़ को हिला रहा है। सत्रह सेकेंड के इस वीडियो में पीटीआर का भालू सडक किनारे खड़े एक पेड़ को हिला रहा है। वायरल वीडियो में भालू एक तरफ जहां पेड़ पर चढ़ने का प्रयास कर रहा हैतो वहीं दूसरी तरफ कमजोर पेड़ पर चढ़ पाने में असफल होने पर नाराजगी जताते हुए पेड़ को ही हिला कर उखाड़ कर फेंकने का प्रयास कर रहा है। वायरल वीडियो माधोटांडा पीलीभीत मार्ग का बताया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...