लातेहार, दिसम्बर 16 -- बेतला प्रतिनिधि । राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकार (एनटीसीए) के गाइड लाइन के तहत पीटीआर में अखिल भारतीय बाघ-गणना 2025-26 के पहले चरण की एक भी पंजा छूटे ना,गिनती का क्रम टूटे ना के संकल्प के साथ आज (सोमवार को) शुरुआत की गई।इसकी जानकारी डिप्टी डायरेक्टर सह नोडल पदा. पीके जेना ने कहा कि बाघ-गणना में लगे सभी प्रशिक्षित वनकर्मी- ट्रेकर गार्ड द्वारा पहले चरण में फील्ड का बीट वार सर्वेक्षण किया जाएगा।इस दौरान वे बाघ तथा अन्य जानवरों के पगमार्क,मल, खरोंच के निशान समेत कई अन्य अप्रत्यक्ष साक्ष्यों को एकत्र करेंगे। इसके आधार पर जंगलों में बाघों की मौजूदगी और उनकी गतिविधियों का आकलन किया जाएगा। जिससे न सिर्फ बाघों की संख्या और उनके आवास व शिकार की उपलब्धता की पहचान होगी, बल्कि संभावित खतरों के मद्देनजर उनके संरक्षण व प्रबंध...