लातेहार, अगस्त 13 -- लातेहार संवाददाता । पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। सूबे के इकलौते पीटीआर में काफी लंबे अंतराल के बाद एक बाघिन के मूवमेंट होने की सूचना मिली है। हालांकि इसबारे में अभी तक किसी भी वनाधिकारी ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पीटीआर साउथ के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने रिलोकेट होने वाले ग्रामीण इलाके में कथित बाघिन का पगमार्क और स्कैट मिलने की बात बताते सिर्फ इतना कहा कि जबतक वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ देहरादून द्वारा भेजे गए संभावित बाघिन के स्कैट की जांच में पुष्टि नहीं हो जाती, तबतक अधिकारिक पुष्टि करना मुनासिब नहीं है। दरअसल वन-प्रबंधन को पीटीआर के कोर एरिया में गतदिनों बाघों से जुड़ा 12 से 14 सेंमी आकार का पगमार्क और स्कैट मिला है। चूंकि बरामद पगमार्क की साइज़ बाघों की तुलना में कम है। इससे यह कयास लगाया जा है कि उक्...