प्रसून शुक्ला, फरवरी 2 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों से अधिक बाघिनों की चर्चा है। दर्जनों बाघों के बीच एकाएक जंगल में बाघिनों ने अपना दायरा तैयार कर लिया है। यही नहीं सैलानियों और आसपास के देखने वाले लोगों ने इनका नाम भी ऐसा रखा है कि हर सैलानी इनको देखने की चाह लिए पहुंच रहा है। इन बाघिनों में फुर्ती ऐसी कि जरा सी आहट पाकर आंखों से ओझल हो जाती हैं। सैलानियों व आसपास के लोगों ने इनका नाम रखा है रंभा, स्टार और नैना। अमूमन बाघ तो कच्ची और पक्की पटरी के किनारे दिखते हैं। वहीं, यह बाघिन खुले जंगल से इतर घने जंगल में दिखती हैं। जरा सी आहट पाने पर यह आंखों से ओझल होने में देर नहीं करती। बताया जा रहा है कि इनको घना जंगल बेहद पसंद हैं। कम उम्र की बाघिन अपनी टेरीटरी तैयार करने में लगी हैं। पीटीआर में कई वन्यजीव छायाकारों को इनकी फुर्त...