पीलीभीत, सितम्बर 15 -- बीस तरह की अलग अलग किस्म संजोए रखने वाले पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अत्यंत दुर्लभ माने जाने वाला रेड कोरल कुकरी सांप दिखाई दिया है। जैव विविधता की मजबूती को मानते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पांच रेंज महोफ, बराही, माला, दियोरिया और हरीपुर रेंज हैं। यहां जल स्त्रोत की भी अधिकता है। साथ ही हरियाली को लेकर भी यहां कोई कमी नहीं है। ऐसे में जैव विविधता को लेकर लगातार ही यहां कहा जाता है कि पीटीआर में वन्यजीवों और तृण भोजी जीवों के लिए अनूकुल परिस्थितियां हैं। इसी बीच देश में अत्यंत दुर्लभ माने जाने वाले रेड कोरल सर्प की मौजूदगी ने यहां वन जीवन से जुड़े लोगों को उत्साहित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...