पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैलानियों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। जंगल में शनिवार को रविवार भी फुल रहा। सभी जंगल सफारी बुकिंग में गई। कई सैलानियों को निराश भी होना पड़ा। जंगल सफारी वाहनों की फुल बुकिंग के कारण जंगल में काफी रौनक रही। जंगल में कई जगह बाघों समेत वन्यजीवों के दीदार सैलानियों को हुए। यूं तो बुधवार को छोड़ कर सभी दिनों में जंगल और वन्यजीव प्रेमियों का यहां आना जाना हो रहा है। पर शनिवार और रविवार वीकेंड होने की वजह से खास हो जाते हैं। यही वजह है कि शनिवार के बाद रविवार को भी सैलाानियों ने जमकर पर्यटन किया। महोफ, दियोरिया, बराही, माला और हरीपुर रेंज समेत तीनों ही प्रमुख जंगल के प्रवेश द्वारा महोफ गेट मुस्तफाबाद और बरही गेट पर सैलानियों का आना जाना हुआ। यहां लगाए गए सभी जंगल के सफारी वाहन फुल रहे। सफ...