लातेहार, सितम्बर 30 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी वन क्षेत्र के सैदुप कंपार्टमेंट स्थित खारामाटी जंगल में सोमवार की देर शाम को एक दर्दनाक घटना घटी। जब जंगल में मवेशी चरा रहे एक ग्रामीण की दो जंगली हाथियों ने जान ले ली। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मतनाग गांव निवासी बासुदेव सिंह ( 55) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बासुदेव सिंह हर दिन की तरह मवेशियों को चराने जंगल की ओर गए थे। उसी दौरान खारामाटी जंगल में अचानक दो जंगली हाथियों का आगमन हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथियों ने बासुदेव पर हमला कर उसे पटक-पटक कर मार डाला। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीण किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे। इधर घटना की सूचना मिलते ही छिपादोहर वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर रेंजर अजय टोप्प...