पीलीभीत, जून 7 -- बहुप्रतीक्षित गैंडा पुनर्वास योजना को शुरू करने के लिए पिछले दिनों हुए सिक्योरिटी ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि गैंडा प्रोजेक्ट को लांच करने के लिए पीटीआर में उपयुक्त परिस्थितियों के मिलने से इसे हरी झंडी मिलने के आसार हैं। बता दें गैंडा परियोजना को पीलीभीत टाइगर रिजर्व में लागू करने के लिए जिले में पुलिस से लेकर सिंचाई और तहसील प्रशासन से लेकर अन्य विभागों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें दिल्ली से रिटायर्ड आईएएफएस समेत टीम आई थी। टीम ने पांचों रेंज बराही, महोफ, माला, दियोरिया और हरीपुर रेंज का ऑडिट किया था। दो दिवसीय भ्रमण के बाद टीम ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर एक राय बनाई थी। इसमें केवल सिंचाई विभाग की आपत्ति थी कि नहरों के किनारे बने पक्के रैंप से पानी पीने उतरन...