लातेहार, फरवरी 15 -- बेतला,प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान अखबार में बीते गुरुवार को "वन-श्रमिकों की मजदूरी तीन माह से लंबित" शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद पलामू टाईगर रिजर्व में कार्यरत सभी वन-श्रमिकों को बकाए मजदूरी का भुगतान कर दिया गया। इसकी जानकारी देते वनपाल संतोष सिंह ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से वन-श्रमिकों का मजदूरी भुगतान नहीं हो पाया था।जिसे दूर कर बीते गुरुवार को वन-श्रमिकों के बैंक खाते में भुगतान कर दिया गया। वहीं वनपाल ने पिछले नवंबर माह से जनवरी 2025 तक का मजदूरी भुगतान कर दिए जाने की बात बताई।इधर वनश्रमिक फैज अहमद,उदय सिंह,अशोक सिंह,सुधीर तिवारी,नंद किशोर सिंह,बालदेव सिंह आदि ने पिछले तीन माह के बकाए मजदूरी का भुगतान बीते गुरुवार को खाते में कर दिए जाने की पुष्टि की।मालूम हो कि 13 फरवरी के अंक में हिन्दुस्तान अखबार ने वन-श्...