लातेहार, सितम्बर 20 -- बेतला, प्रतिनिधि। वनाधिकारियों के विभागीय कार्यों से बाहर चले जाने की वजह से इसवर्ष 18 सितंबर को पीटीआर में विश्व बांस दिवस नहीं मनाया जा सका। नतीजतन बीते गुरुवार को बेतला में सन्नाटा पसरा रहा। इसबारे में बेतला के वनपाल सह कॉम्प्लेक्स प्रभारी शशांक शेखर पांडेय ने बताया कि पीटीआर के वनाधिकारी कुछ विभागीय कार्यों से बाहर चले गए हैं। ऐसे में बिना कोई विभागीय अधिकारी के बांस दिवस मनाया जाना मुनासिब नहीं था। मालूम हो कि बांस रोपण को बढ़ावा देने के लिए पीटीआर में हरेक वर्ष 18 सितंबर को विश्व बांस दिवस का उत्सव मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...