लातेहार, नवम्बर 20 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। पलामू टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से चल रहे बंगला ईंट भट्टों का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। रिज़र्व के आसपास दर्जनों स्थानों पर बिना किसी अनुमति के ईंट भट्टे संचालित किए जा रहे हैं, जिनसे निकलने वाला धुआं न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि जंगलों और यहां निवास करने वाले जंगली जानवरों के लिए भी गंभीर खतरा बनता जा रहा है। सूत्रों की माने तो भट्टा संचालक वन विभाग की नज़र से बच कर इस काम को अंजाम देते है। इन भट्टों से निकलने वाला धुआं आसपास के गांवों और वन क्षेत्रों में छा जाता है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और फसलों पर कालिख जमने जैसी समस्याएं हो रही हैं। वन विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बढ़ते प्रदूषण से बाघ, हाथी, तेंदुआ, हिरण जैसी प्रजातियों का प्राकृतिक आवास प्रभावित हो रहा...