पीलीभीत, जून 19 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने डीएफओ मनीष सिंह को ज्ञापन सौंप कर किसानों की वन विभाग संबंधी समस्याओं के प्रभावी निस्तारण की मांग की। इसमें बराही रेंज के कटकवारा में अनाधिकृत डेरियों, अनाधिकृत मछली शिकार कराए जाने आदि की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। इस मामले में जांच कराते हुए प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई है। तीन बिंदुओं पर दिए गए ज्ञापन पर डीएफओ ने जांच कर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...