पीलीभीत, जुलाई 21 -- बाघिन के सर्च आपरेशन का अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा असर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ब्रांडिंग पर पड़ा है। राज्य स्तरीय ग्लोबल टाइगर डे (वैश्विक बाघ दिवस) का आयोजन अब पीटीआर के बजाए बिजनौर के अमानगढ़ में होगा। इससे यहां चल रही तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल प्रमुख मुख्य वन संरक्षक अनुराधा वेमुरी से मिले निर्देशों के क्रम में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में राज्य स्तरीय ग्लोबल टाइगर डे के बड़े आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई थी। कार्यक्रमों की फेहरिस्त तैयार हो गई थी। ताकि आयोजन का सिलसिला कर आने वाले अतिथियों को प्रभावित किया जा सके। आगामी 29 जुलाई को होने वाले आयोजन के लिए तराई में बंगाली, पूर्वांचल और सिख संस्कृति की सभ्यता वाले क्षेत्रों में लोगों से संपर्क किया जा चुका था। यही नहीं कार्यक्रम स्थल को लेकर शहर के एक बड़े रिजॉर्ट...