लातेहार, नवम्बर 3 -- बेतला, प्रतिनिधि। आधुनिक सर्विलांस सिस्टम समेत अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर गुजरात में आयोजित छह दिनी प्रशिक्षण में शामिल होने दो पशु-चिकित्सक समेत वनरक्षियों की 31 सदस्यीय टीम रेंजर उमेश कुमार दूबे के नेतृत्व में सोमवार को गिर टाईगर रिजर्व (गुजरात) के लिए प्रस्थान किया। इसकी जानकारी देते रेंजर दूबे ने कहा कि टीम में शामिल सभी प्रशिक्षु वनरक्षी और पशु-चिकित्सक जीटीआर का भ्रमण कर वहां सर्विलांस सिस्टम समेत अन्य कई आधुनिक तकनीक की जानकारी लेंगे।प्रशिक्षु वनरक्षियों की टीम में पीटीआर नॉर्थ के पशु-चिकित्सक डॉ सुनील कुमार और साऊथ के डॉ पुरुषोत्तम कुमार समेत कुल 31 के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...