लातेहार, अप्रैल 26 -- बेतला, प्रतिनिधि। पीटीआर के वनकर्मियों का ग्रास मैनेजमेंट विषयक दो दिनी कार्यशाला बीते गुरुवार को बेतला के एनआईसी में शुरू हो गया। कार्यशाला का उद्घाटन पीटीआर के प्रभारी डायरेक्टर सह सीसीएफ वाइल्डलाइफ रांची एसआर नटेश ने दीप जलाकर किया। मौके पर डायरेक्टर नटेश ने कहा कि पीटीआर में कार्यरत सभी वनकर्मियों को ग्रास मैनेजमेंट का भलीभांति ज्ञान होना बेहद जरूरी है। बाद में मौजूद प्रशिक्षक सह साइंटिस्ट एस.एफ.आर.आई,मध्यप्रदेश द्वारा वनकर्मियों को ग्रास मैनेजमेंट का सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रशिक्षक पांडेय ने शुक्रवार को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए जाने की बात बताई। कार्यशाला में पीटीआर के दोनों डिप्टी डायरेक्टर क्रमशः पीके जेना और कुमार आशीष, रेंजर उमेश कुमार दूबे, अजय कु टोप्पो, नंदकुमार महतो, वनपाल संतोष सिंह, रामकुम...