लातेहार, अगस्त 13 -- बेतला प्रतिनिधि । पीटीआर के बेतला एनआईसी परिसर में मंगलवार को विश्व हाथी दिवस का उत्सव काफी सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। मौके पर आयोजित सादे समारोह में आदिम जनजाति बालिका आवासीय स्कूल की छात्राओं ने पालतू हाथियों जूही, राखी,सीता और मुर्गेश को फल खिलाए। बाद में वन प्रबंधन द्वारा पीटीआर में कार्यरत सभी महावतों को सम्मानित किया गया। इधर पलामू में कार्यरत संस्था मासूम आर्ट ग्रुप और सुनेय फाउंडेशन नई दिल्ली ने पीटीआर के पूर्व निदेशक पद्मश्री स्व पीके सेन की याद में पीटीआर के सबसे पुराने महावत मो इमामुद्दीन को श्रेष्ठ महावत सम्मान 2025 से सम्मानित किया। सम्मान में उन्हें 10000 Rs. ऑनलाइन पेमेंट,अंगवस्त्र समेत कई उपहार दिए गए। बाद में मौजूद स्कूली छात्राओं को हाथी के बारे में जानकारी दी गई।इस दौरान मौके पर मौजूद पीटीआर के ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.