लातेहार, मई 23 -- बेतला प्रतिनिधि । जानवरों को संक्रमण रोग से बचाने के लिए पीटीआर के बेतला रेंज में गुरुवार को पशुओं का टीकाकरण शुरू कर दिया गया गया। मौके पर बेतला के तुरी टोला में विशेष चिकित्सा शिविर लगाकर पशु चिकित्सक डॉ सुनील कुमार, डॉ फरहद जब्बार और डॉ मीरा कुमार द्वारा पहले दिन एक दर्जन से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया गया। वहीं डॉक्टरों ने पशुओं को संक्रमण रोग से बचाव के लिए एफएमडी और एलएसडी वैक्सीन दिए जाने की बात बताई।मालूम हो कि पीटीआर नॉर्थ के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना ने जानवरों को संक्रमण रोगों से बचाव के लिए सभी रेंजरों को विशेष टीकाकरण शिविर लगाने का निर्देश दिया है।इस दौरान प्रभारी वनपाल रामकुमार,वनरक्षी देवपाल भगत, सहयोगी घनश्याम प्रसाद समेत कई पशुपालक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...