लातेहार, जनवरी 31 -- बेतला,प्रतिनिधि। पलामू टाईगर रिजर्व से बाघ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया इलाके में पहुंचने को लेकर लोगों में सस्पेंस अबतक बरकरार है।यह कुछ अलग बात है कि गत दिनों झारखंड के गढ़वा,पीटीआर और जमशेदपुर इलाके के बाघों की चहलकदमी होने के आधार पर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व (मध्यप्रदेश) के बाघ को पीटीआर के रास्ते पश्चिम बंगाल के पुरुलिया इलाके में पहुंचने की बात कही जा रही है। वहीं इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। पर पुरुलिया इलाके में पहुंचा उक्त बाघ पीटीआर का ही है,वन-विभाग की ओर से अबतक किसी सक्षम अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।इस संबंध में पीटीआर के क्षेत्र निदेशक कुमार आशुतोष ने उक्त बाघ का ट्रैप कमरे में कैद तस्वीर, संग्रहित पगमार्क और स्केट्स को जांच के लिए वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून को भेजे जाने की बात बताई। वहीं ...