पीलीभीत, अगस्त 1 -- पीटीआर की दियोरिया रेंज के जगतपुर बैरियर चौकी पर बीती रात तोड़फोड़ और कर्मियों पर हमला कर दिया गया। कर्मियों की पिटाई के बाद सामान तोड़ डाला। बैरियर पर रखे पांच हजार रुपये ले जाने का भी आरोप लगा है। रात में दियोरिया रेंजर समेत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। तीन नामजद समेत 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दियोरिया रेंज की जगतपुर बेरियर चौकी बिलसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। वाहन चालक व बीट प्रभारी शफीक खां ने बताया कि बीती रात वो और दो अन्य दैनिक श्रमिक प्रेमचंद व अरुण कुमार ड्यूटी पर थे। रात में जगतपुर गांव निवासी जगवीर पुत्र जोगेंद्र सिंह नशे में धुत होकर बैरियर पर आया और गालीगलौज करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...