पीलीभीत, फरवरी 2 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में संचालित जंगल सफारी के अंतर्गत चल रहे वाहनों के दस्तावेजों की जानकारियां बिंदुवार मांगी गई है। ताकि अमानक चल रहे वाहनों को सूचीबद्ध कर इन्हें हटाया जा सके। बरेली आरटीओ ने शासन से मिले निर्देशों के क्रम में जानकारियां मांगी है और जांच के आदेश दिए हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वर्तमान समय में करीब 75 वाहनों का संचालन किया जा रहा है। यह सभी वाहन जंगल सफारी के तौर पर सैलानियों को जंगल में पर्यटन कराते हैं। पिछले दिनों औचक रूप से परिवहन अधिकारियों ने वाइफरकेशन के पास कोर जोन में सैलानियों के बैठे होने के दौरान जंगल सफारी वाहनों को चेक किया था। इसमे करीब दस वाहनों को अनफिट पाए जाने पर चालान कर दिया गया था। मामला अंदरखाने तूल पकड़ा था पर बाद में डीएम के हस्तक्षेप के बाद यह ठंडा हो गया। हालांकि इस पूरे ...