पीलीभीत, मई 7 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व शिकारियों के बाद अब अवैध शराब बनाने वालों के लिए सुरक्षित माना जाने लगा है। इससे अधिकारियों के गस्त और निगरानी के दावों की पोल भी खुली है। सोशल मीडिया पर पीटीआर में अवैध शराब बनाने की भट्ठी का फोटा वायल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नवदिया गेस्ट हाउस के पीछे से लेकर चूका बाजार तक जंगल क्षेत्र में अवैध शराब की दर्जनों भट्ठियां धधक रही हैं। ये भट्ठियां न सिर्फ जंगल की अमूल्य लकड़ियों और वन संपदा को जला रही हैं, बल्कि वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रही हैं। बराही के रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी जांच कराई गई। शराब बनाने का मामला जंगल से बाहर का है। पीटीआर में ऐसा कुछ भी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...