पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। अब तक अंधेरे और गुमनामी में रही पीलीभीत टाइगर रिजर्व की वन चौकियों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। इसके लिए पीटीआर प्रशासन ने जन सहयोग से इन वन चौकियों को सोलर पावर प्लांट से लैस करने की तैयारी कर ली है। इनका सर्वे कर लिया गया है और जल्द ही सीएसआर फंड से रोशन किया जाएगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंर्तगत पांच रेंज के अंतर्गत ऐसी वन चौकियों को चिन्हित किया गयाह है। जो अधिकाधिक संवेदनशील और महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में इन वन चौकियों को लेकर विभागीय चिंता रहती थी कि अंधेरे में रहने वाले ग्राउंड स्टाफ महज एक टॉर्च पर आश्रित है। ऐसे में निजी संस्थानों के सामने यह बात रखी गई। इसके बाद तय हुआ कि निजी संस्थान अपने सीएसआर फंड को इसमें प्रयोग कर इन वन चौकियों को अपडेट करेंगे। जीवन स्तर सुधरेगा पीआर की कुल 42 वन चौकियों को चिन्ह...