लातेहार, नवम्बर 25 -- बेतला प्रतिनिधि । विभागीय निर्देश से पीटीआर की रेस्क्यू टीम वनपाल शशांक शेखर पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को हजारीबाग के लिए प्रस्थान की। इसबारे में टीम के सदस्यों ने बताया कि जंगली बंदरों ने हजारीबाग के इलाके में काफी आतंक मचाया है।उन बंदरों के हमले में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। ऐसे में हमलावर बंदरों का रेस्क्यू किया जाना बेहद जरूरी हो गया है।टीम में पशु चिकित्सक डॉ सुनील कुमार समेत अन्य कई वन्य जीव विशेषज्ञ शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...