बलिया, नवम्बर 28 -- सिकंदरपुर/नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर में गुरुवार को हुआ। नवानगर के ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी तथा खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने इसका उद्घाटन किया। ब्लॉक प्रमुख ने बच्चों को खेलों के माध्यम से अनुशासन, पारस्परिक भाईचारे और सहयोग की भावना विकसित करने का संदेश दिया। केंद्र सरकार की 'खेलो इंडिया' योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान कर रही है। प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में सोनू (कम्पोजिट विद्यालय सिकंदरपुर) प्रथम, रौनक (प्रावि कुंडीदीह) द्वितीय तथा शहज़ाद (प्रावि बागुड़ी) तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ में नूर आलम (कम्पोजिट जजौली) ने प्रथम स्थ...