प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरे केशवराय गांव की सुमन शर्मा ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पड़ोस का युवक मारपीट करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसा कर पति को जेल भेजने की धमकी देता है। पीड़िता के अनुसार, उसका पति घीसन शर्मा बीते 29 जून को शहर जा रहा था। आरोपित व उसकी पत्नी ने मारपीट कर धमकाया। मंगलवार सुबह आरोपित ने दोबारा विवाद कर मारपीट करते हुए पूरे परिवार के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...