लोहरदगा, दिसम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। पीटर इंग्लैंड मेंस वियर के एक्सक्लुसिव शो रूम का न्यू रोड, कस्तूरबा स्कूल के समीप शुभारंभ हुआ। मौके पर शो रूम में शुभारंभ करते हुए चेंबर अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि आदित्य बिड़ला ग्रुप से सम्बद्ध पीटर इंग्लैंड मेंस वियर एक भरोसेमंद और क्वालिटी ब्रांड है। शो रूम के मालिक राकेश झा, व्यवसायी संतोष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विकास कुमार, सुनील साहू, प्रशांत खत्री, नवीन अग्रवाल समेत कई व्यवसायियों ने कहा कि अब लोहरदगा का कार्य क्षेत्र बढ़ रहा है और यहां भी बड़े शहरों के मुकाबले अनेको ब्रांड व्यापारियों के द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध करवाया जा रहा। यह लोहरदगा के विकास का दौर है। ब्रांड के मुकाबले गुणवत्ता में कोई कमी किये बिना ग्राहकों के पॉकेट में बिना बोझ डाले सस्ते दामों में बढ़िया और अच्छे डिजाइन के रेडीम...